गोरखपुर, जून 30 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के पंसरही गांव के बड़का टोला में शनिवार को 24 वर्षीया विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के मायके वालों की तहरीर पर चौरीचौरा पुलिस पति समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पंसरही गांव के बड़का टोला में शनिवार अपराह्न 3 बजे सुनैना पत्नी सत्येंद्र पासवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस को रात 9 बजे सूचना मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ अनुराग सिंह, प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। पता चला कि सुनैना और उसके पति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद पति खेत की तरफ चला गया। उसे सूचना मिली कि उसकी पत्नी सुनैना ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी की मौत पर पति...