देवरिया, जुलाई 20 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। संदिग्ध हालात में एक विवाहिता की मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर विवाहिता के ससुराल पहुंचे मायके वाले पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। गौरीबाजार के चरियांव बुजुर्ग निवासी हरेंद्र यादव की पुत्री सुभावती (28) की शादी 2018 में क्षेत्र के दीवान पोखरा निवासी पिता के हमनाम हरेंद्र यादव से हुई थी। पिता हरेंद्र का आरोप है कि शादी के बाद कुछ दिनों तक अच्छे से रहे। उसकी तीन पुत्रियां भी हैं। बाद में किसी न किसी बात का खुन्नस लेकर पति उसकी पुत्री की आए दिन पिटाई करने लगा। पुत्री की प्रताड़ना देखी नही गई तो उसे मायके बुला लिया। इसीबीच उसका पति बाहर कमाने चला गया। बाहर से लौटा तो पंद...