शाहजहांपुर, दिसम्बर 16 -- बंडा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की मां ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम कराने की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना पुवायां क्षेत्र के गांव केमहरा निवासी रामनहोरे की पत्नी बिट्टी देवी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी करीब 24 वर्षीय पुत्री अर्चना देवी की शादी करीब डेढ़ साल पहले थाना बंडा के गांव बेलाबाली निवासी अशोक के पुत्र छुट्टन के साथ की थी। शादी के समय सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं था। आरोप है कि सास, ससुर, देवर और ननद अतिरिक्त दहेज में एक मोटरसाइकिल, एक लाख रुपये नगद और एक सोने की चेन की मांग को लेकर अर्चना को प्रताड़ित क...