अमरोहा, नवम्बर 22 -- हसनपुर, संवाददाता। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव निवासी विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोप है कि विवाहिता को उसके गांव के ही निवासी प्रेमी ने जहर लाकर दिया था। पति ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जांच-पड़ताल के बाद कानूनी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी मजदूर के मुताबिक उसकी पत्नी का गांव निवासी एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मजदूर का कहना है कि उसे रास्ते से हटाने को प्रेमी ने उसकी पत्नी को जहर लाकर दिया था। आरोप के मुताबिक वह युवक दबाव बन रहा था कि पति को रास्ते से हटाने के बाद दोनों आराम से शादी कर लेंगे। पत्नी इस ब्लैकमेलिंग से परेशान थी। मजदूर का कहना है कि पत्नी ने 18 नवंबर को दिन में सुबह दस बजे कीटनाशक का सेवन ...