मेरठ, अप्रैल 21 -- भावनपुर। भावनपुर के गांव औरंगाबाद निवासी विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए जानकारी कंट्रोल रूम को दी। सीओ सदर देहात थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, परिजनों का कहना है कि देर रात विवाहिता के पेट में दर्द हुआ था। औरंगाबाद निवासी जाकिर ने बताया कि उन्होंने छह माह पूर्व बेटी इकरा की शादी जानी क्षेत्र के खेड़ी गांव निवासी मूसा के साथ की थी। इकरा चार दिन पूर्व घर में शादी होने के चलते गांव आई हुई थी। इकरा ने शनिवार देररात पेट में दर्द होने की बात कही। परिजन इमरा को डॉक्टर के पास लेकर गए, जहां उसे इंजेक्शन लगाया गया। इसके बाद इकरा की मौत हो गई। रविवार सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को इकरा की हत्या किए जाने की सूचना दी। थाना पुलिस ...