उन्नाव, जून 22 -- बांगरमऊ। कोतवाली क्षेत्र के चकमीरापुर गांव की रहने वाली विवाहिता की शुक्रवार देर शाम संदिग्ध हालत में मौत हो गई। विवाहिता का शव पड़ा देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों से हत्या का आरोप लगाने लगे। पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के चकमीरापुर गांव के रहने वाले विपिन की चौंतीस वर्षीय पत्नी नीलम उर्फ रोशनी की शादी बारह साल पहले हुई थी। शुक्रवार देर शाम संदिग्ध हालत में उसकी मौत हो गई। इस घटना में उसके ससुराल के लोगों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की बात कही गई। उसके बाद सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोग हत्या का आरोप लगाने लगे। मृतका के पिता हरदोई थाना कासिमपुर क्षेत्र के पथरौली गांव निवासी मैकूलाल राठौर ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार देर शाम ...