बरेली, मई 12 -- थानाक्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायकेवालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर बिसरा सुरक्षित किया गया है। भोजीपुरा थानाक्षेत्र के मेमोर गांव की ममता का विवाह पांच वर्ष पूर्व नवाबगंज थानाक्षेत्र के लावाखेड़ा तालिब हुसैन गांव के हरीश के साथ हुआ था। ममता के भाई अजयपाल ने बताया कि विवाह में उसने और उसके भाइयों ने करीब चार लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन ससुराल वाले दहेज के लिए ममता को प्रताड़ित करते थे। इसी बीच उसने बेटी पूजा और बेटे ललित को जन्म दिया। आरोप है कि छह मई को ससुराल वालों ने उससे मारपीट कर जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया। हालत बिगड़ने पर बरे...