सीतापुर, अक्टूबर 13 -- सीतापुर/ पिसावां संवाददाता। पिसावां के सैदापुर में रविवार को विवाहिता का शव घर में फंदे से लटकता मिला। पांच माह पहले उसकी शादी हुई थी। पिता का आरोप है कि दहेज में सोने की चेन व बाइक न मिलने पर बेटी के ससुराल वालों ने उसे फंदे से लटकाकर मार डाला। इसके बाद ससुराल वाले घर छोड़कर भाग गये। पिता की तहरीर पर पिसावां पुलिस पति समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। पिसावां के नवगवां निवासी शिव सागर वर्मा के मुताबिक बेटी सरस्वती (23) की शादी बीते 13 मई को सैदापुर के मुनेश्वर प्रसाद के साथ की थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही बेटी सरस्वती के ससुराल वाले दहेज में चेन और बाइक की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे थे। जिसकी शिकायत अक्सर बेटी फोन कर बताती थी। उसके ससुराल वालों ने गुरुवार को भी उसकी पिटाई की थी। फोन प...