उन्नाव, सितम्बर 11 -- बीघापुर। कोतवाली क्षेत्र की निबई चौकी अंतर्गत गंगा सेवक खेड़ा गांव की रहने वाली विवाहिता का बुधवार सुबह संदिग्ध हालत में फंदे पर शव लटका मिला। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गंगा सेवकखेड़ा गांव के रहने वाले चंद्र कुमार के बेटे धर्मेंद्र कुमार की अड़तीस वर्षीय पत्नी सर्वेश कुमारी बुधवार सुबह खाना बनाकर खाने के बाद अंदर कमरे में चली गई थी। काफी देर कमरे से बाहर न आने पर घर में मौजूद सास व पति धर्मेंद्र गौतम ने जाकर देखा तो पत्नी सर्वेश कुमारी कमरे में छत के कुंडे से लटकी मिली। दरवाजा तोड़कर नीचे उतारा, मगर तब तक उसकी मौत हो गई थी। थानाध्यक्ष राजपाल ने बताया कि धर्मेंद्र की तहरीर पर पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतका का मायका अचलगंज थाना क्षेत्र के झऊहा गोरी त्रिभानपुर गांव में है। मायके पक्ष से अभी तक...