मेरठ, जुलाई 12 -- बिजनौर जनपद के धामपुर के स्योहारा कस्बा निवासी अब्दुल मजीद ने बताया कि उसका बेटा तस्लीम मेरठ में बुढ़ाना गेट के पास सब्जी का ठेला लगाता था। अब्दुल का कहना है कि पिछले 12-13 दिन से उसका अपने बेटे से संपर्क नहीं हुआ। मोबाइल भी स्विच ऑफ है। इसके बाद अब्दुल मजीद मेरठ पहुंचा तो पता चला कि तस्लीम पिछले कई दिन से लापता है। अधेड़ ने कोतवाली थाने में बेटे की गुमशुदगी की तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...