उन्नाव, नवम्बर 2 -- चकलवंशी, संवाददाता। आसीवन थाना क्षेत्र के मियागंज सफीपुर मार्ग स्थित मकान के पीछे अमरुद के पेड़ पर संदिग्ध हालत में रविवार सुबह एक पहले लापता युवक का फंदे से शव लटका मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने से इंकार कर दिया। तब पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। उधर, परिजन मौत का कोई स्पष्ट कारण नहीं बता सके। मियागंज कस्बा के भूपतिखेड़ा मोहल्ला के रहने वाले स्व. ओम प्रकाश का बीस वर्षीय छोटा बेटा अभिषेक शनिवार रात घर से गायब हो गया था। रविवार सुबह मियागंज सफीपुर मार्ग के किनारे मकान के पीछे खेत में खड़े अमरुद के पेड़ की डाल पर उसी के लोवर से शव लटकता हुआ मिला। शवके पैर जमीन पर छू रहे थे। खेत में काम करने गए किसानों ने शव लटकते देख परिजनों को जानकारी दी। जानकारी पर बड़ा भाई करन ...