मुरादाबाद, दिसम्बर 4 -- मुरादाबाद। मझोला थाना खेत्र निवासी 30 वर्षीय युवती घर से बिना बताए लापता हो गई। भाई ने अज्ञात युवक पर बहला फुसलाकर अगवा करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। थाना मझोला के लाइनपार क्षेत्र निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे घर से बिना बताए चली गई। युवक के अनुसार उसकी बहन किरायेदार महिला के फोन पर किसी युवक से बात करती थी। आरोप लगाया कि वहीं युवक उसकी बहन को बहलाफुसला कर भगा ले गया है। इस संबंध में एसएचओ मझोला रवींद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात युवक पर केस दर्ज किया गया है। युवती की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस टीम लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...