हमीरपुर, नवम्बर 13 -- 0 आग का गोला बन दौड़ती-भागती युवती को देख राहगीर सहमे 0 देर रात स्यावरी रोड पर कूड़ाघर के पास जली अवस्था में मिली युवती 0 युवती की मां ने साजिशन उसे जिंदा जलाने का लगाया आरोप फोटो नंबर 08- युवती के जलने वाले स्थान की जांच करती फॉरेंसिक टीम। राठ, संवाददाता। बुधवार की रात स्यावरी रोड पर कूड़ाघर में संदिग्ध हालत में आग लगने से युवती बुरी तरह झुलस गई है। उसे आग का गोला बनकर दौड़ते-भागते देखकर राहगीर भी सहम गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया है। युवती धनौरी गांव की है, जो अभी हाल ही में नोएडा से लौटी थी। मां ने किसी पर साजिशन पुत्री को जलाकर मार डालने की कोशिश करने का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस का कहना है कि युवती ने आत्महत्या करने की नीयत से स्वयं ही पेट...