गंगापार, दिसम्बर 10 -- कौंधियारा/करछना, हिंस। क्षेत्र में एक युवती के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने दूसरी युवती पर उसे बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है। करछना थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में एक युवती के अचानक लापता होने से परिवार में चिंता और तनाव का माहौल है। लड़की के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी बहन को दूसरी युवती बहला-फुसलाकर ले गई है। परिजनों के अनुसार, पीड़ित युवती कुछ माह पहले नैनी क्षेत्र में अपने भाई के पास रहती थी, जहां पास में रहने वाली एक युवती से उसकी नजदीकियां बढ़ गई थीं। परिवार को यह संबंध आपत्तिजनक लगा तो उन्होंने युवती को वापस बुला लिया। मकान मालिक ने भी दूसरी युवती के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए उसे घर खाली करा दिया था। शिकायतकर...