कन्नौज, फरवरी 17 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के घिलोई गांव में एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी, लेकिन परिजन उसकी मौत अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते होने की बात कह रहे हैं। अस्पताल प्रशासन ने इस मामले की सूचना कोतवाली भिजवाई, लेकिन परिजनों ने किसी भी तरह की कोई भी कार्रवाई किए जाने से साफ इनकार करते हुए शव को अपने साथ ले गए। घिलोई गांव निवासी कबीर की बेटी अंजली (17) ने किसी बात से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर जान दे दी। किसी तरह उसे परिजन इलाज के लिए पहले प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले गए। वहां के बाद उसे सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतका के गले में फंदे के निशान बने हुए थे। ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने इस मामले से कोतवाली पुलिस को अवगत कराया। वहीं परिजन युवती की अचानक तबीयत बिगड़ने के चलत...