हापुड़, सितम्बर 21 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद में रविवार की सुबह युवक ने संदिग्ध हालात में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक की पहचान जिला आजमगढ़ थाना बरदा के गांव बघुपर निवासी 27 वर्षीय आदित्य गौड़ के रुप में हुई है। पुलिस ने आदित्य के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतक आदित्य गौड़ गांव गालंद में शक्ति सिंह के मकान में किराए पर रहता था। वो एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। रविवार को पड़ोस के रहने वाले किराएदारों ने गेट खुला नहीं देखा तो उनको शक हुआ। जिसके बाद उन्होंने मकान मालिक को मामले की जानकारी दी। मकान मालिक ने ऊपर जाकर देखा तो आदित्य ने अपनी कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी थी। जिससे शक ओर भी गहरा हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का गेट तोड़ कर देखा तो आदित्य का शव पंखे पर लटका मि...