चित्रकूट, जनवरी 6 -- चित्रकूट। संवाददाता सरधुवा थाना क्षेत्र के गरीबदास का पुरवा में मंगलवार की शाम खेत में काम करते समय युवक के पैर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। आसपास खेतों में काम कर रहे लोग गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायल को सीएचसी में दाखिल कराया है। सूचना पाकर सीओ राजकमल ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। सरधुवा के मजरा गरीबदास का पुरवा निवासी 28 वर्षीय अंतिम सिंह मंगलवार की शाम करीब 4:30 बजे अपने खेत में सिंचाई करने के लिए पाइप बिछा रहा था। इसी दौरान उसके बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। घायल अंतिम सिंह ने अस्पताल में बताया कि वह खेत में काम कर रहा था। वहीं सरसों के खेत में छिपे कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर फायरिंग की। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग म...