चित्रकूट, मई 17 -- चित्रकूट। संवाददाता मऊ थाना क्षेत्र के परदवां गांव के मजरा कनभय में गुरुवार की शाम सिलका सैंड खदान में पहुंची पुलिस को देखकर भागते समय हादसे में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पीआरवी की गाड़ी की चपेट में आने से मौत का आरोप लगाते हुए थाने में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कनभय में सिल्का सैंड का अवैध तरीके से खनन हो रहा है। प्रयागराज की सीमा में होने की वजह से ज्यादातर ट्रैक्टर प्रयागराज के शंकरगढ़ की तरफ निकलते है। बताते हैं कि गुरुवार की शाम को पीआरवी 112 की टीम के पहुंचने पर चालक ट्रैक्टर लेकर भाग रहा था। इसी दौरान हुए हादसे की चपेट में आने से 20 वर्षीय अनीश कोल निवासी बिहरिया थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। इधर म...