प्रयागराज, नवम्बर 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पुराना सोहबतियाबाग में रविवार को संदिग्ध हालात में युवक की मौत हो गई। युवक का सड़क किनारे शव मिलने से परिजनों में खलबली मच गई। वह शनिवार रात पड़ोस में किराए के कमरे में रहने वाले दोस्त से मिलने गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर के पीछे चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई है। हालांकि अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुराना सोहबतियाबाग का 26 वर्षीय अंकित उर्फ गोलू बैनर-पोस्टर लगाने का काम करता था। वह दो भाइयों में छोटा था। वह शनिवार रात वह घर के पास किराए का कमरा लेकर रहने वाले अपने दोस्त से मिलने गया था। दूसरे दिन रविवार सुबह गोलू के सड़क के किनारे पड़े होने की जानकारी मिलते ही परिजनों में खलबली मच गई। उसके सिर के पीछे से खून निकल रहा था। जार्जटाउन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुल...