हापुड़, जनवरी 15 -- थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के कस्बे में गुरुवार देर शाम को एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई, लेकिन उसके शरीर पर चोटों के निशान देखकर हड़कंप मचा हुआ है। सीओ स्तुति सिंह ने घटना स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया और शव पोस्टमार्टम को भेज कर जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी 35 वर्षीय नरेश पुत्र उमेश का शव गुरुवार की देर शाम घर के अंदर लहूलुहान हालत में मिला। नरेश के गले और शरीर पर चोटों के निशान मिले। जब उसकी पत्नी संगीता ने शव पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। परिजन आनन फानन में लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज मलिक पुलिस टीम के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। सूत्रों का कहना है कि छोटा भाई मौके से फरार ह...