बरेली, जनवरी 20 -- क्योलड़िया। एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव गांव के पास एक बाग में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार को क्योलड़िया थाना क्षेत्र के अमीर नगर गांव में स्थित एक बाग में गांव के 26 वर्षीय अजीत का शव लोगों ने देखा। इसकी सूचना ग्राम प्रधान सत्य प्रकाश ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पुलिस को उसके शव के पास से बियर की दो केन पड़ी मिली। लोगों ने पुलिस को बताया कि वह शराब पीने का आदी थी। सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे सीओ नीलेश मिश्रा ने भी मौका मुआयना किया। वही फारेंसिस टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। इस्पेक्टर क्योलड़िया वेद सिंह ने बताया कि मृतक के शराब का आदी होने की बात लोगों ने बताई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा...