बुलंदशहर, अगस्त 16 -- चौकी क्षेत्र के गांव में 29 वर्षीय युवक संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बताया कि युवक ने घर मे रखे विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन गंभीर हालत में उपचार को लेकर अस्पताल दौडे़, मगर सफलता नही मिल सकी। मृतक के परिजनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव घुंघरावली निवासी 29 वर्षीय युवक ने ग्रह कलह में घर मे रखा विषैला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन शुक्रवार दोपहर उसे गम्भीर हालत में स्याना अस्पताल ले गये। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया, जबकि शनिवार को शव का फरीदा गंगाघाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। बताया गया है कि युवक की दूसरी शादी हुई थी, अनबन के चलते दूसरी पत्नी मायके ...