रामपुर, मई 4 -- थाना क्षेत्र के दानियांपुर गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया गया कि युवक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था और वह बीते चार महीने से मायके में रह रही थी। ग्रामीणों के अनुसार युवक अवसाद में था। शुक्रवार को युवक ताजपुर बॉर्डर मार्ग पर बेहोशी की हालत में मिला। परिजन उसे मुरादाबाद ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद युवक के परिजन और ससुराल पक्ष एक-दूसरे पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। थाना प्रभारी महेंद्रपाल सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है, जांच की जा रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...