लखीमपुरखीरी, अप्रैल 27 -- पलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर मिले मृतक के पिता का आरोप है कि मृतक की पत्नी का पास के एक गांव युवक से प्रेम प्रसंग था। आरोप लगाया कि दोनों ने मिलकर उसके भाई को जहर देकर मार डाला है। थाना पलिया क्षेत्र के गांव बिजौरिया टापर निवासी परमेश्वर के 35 वर्षीय बेटे सरणजीत सिंह की शुक्रवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के पिता परमेश्वर ने बताया कि सरणजीत की पत्नी का पास के गांव निवासी एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि सरणजीत ने अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास किया। गुरुवार को सरणजीत की अचानक तबीयत खराब हुई तो परिजन उसे इलाज के लिए पल...