उरई, अक्टूबर 23 -- जालौन। जिला परिषद की दुकानों पर पहली मंजिल पर बुधवार देर शाम को एक युवक का संदिग्ध हालात में शव फांसी के फंदे पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया। मामले में मृतक की पत्नी ने चार लोगों पर युवक को घर से ले जाने और उसकी हत्या किए जाने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। देवनगर चौराहे पर जिला परिषद की दुकानें बनी हुई हैं। इसकी पहली मंजिल पर बुधवार की देर शाम लगभग 30 वर्षीय एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो उसकी शिनाख्त कोतवाली क्ष्रेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग निवासी यतेंद्र कुमार 32 वर्ष के रूप में हुई थी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। गुरूवार को मृतक की पत्नी मोनिका ने कोतवाली में तहरीर दे...