उन्नाव, अगस्त 31 -- नवई। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के सुंदरपुर गांव के रहने वाले युवक का रविवार सुबह छत पर पड़ी चारपाई पर संदिग्ध हालत में शव पड़ा मिला। मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। युवकके गले में साड़ी का फंदा पड़ा हुआ था। लोगों में घटना चर्चा का विषय बनी रही। पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के सुंदरपुर गांव के रहने वाले मनोज यादव का बाइस वर्षीय बेटा विशाल शनिवार देर रात खाना खाने के बाद छत पर अकेले सोने चला गया। रविवार सुबह जब उठकर वह नीचे घर नहीं आया तो परिजन छत पर जाकर देखा तो उसका संदिग्ध हालत में चारपाई पर शव पड़ा मिला और गले में साड़ी का फंदा भी पड़ा हुआ था। उसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की है। मृतक विशा...