लखनऊ, सितम्बर 8 -- लखनऊ, संवाददाता। किसान मजदूर व्यापार विकास फाउंडेशन के बैनर तले सोमवार को हरदोई, माधवगंज के जेहदीपुर गांव के चंद्रशेखर उर्फ राहुल की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच की मांग को लेकर परिजन व ग्रामीणों ने ईको गार्डेन में धरना दिया। मृतक के पिता बालक राम और ग्रामीणों का आरोप है कि राहुल की हत्या की गई। जबकि डॉक्टरों व पुलिस प्रशासन ने इसे आकस्मिक बिजली गिरने से हुई मौत करार दिया है। फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष राम नरेश ने बताया कि गांव के किसानों और प्रत्यक्षदर्शियों ने साफ कहा कि खेत में बिजली नहीं गिरी थी। इसके बावजूद प्रशासन ने ग्रामीणों की बात को दरकिनार कर दिया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में राहुल की मौत की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने और हत्या में शामिल लोगों पर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की गई है। धरना मे...