लखीमपुरखीरी, मई 14 -- लखीमपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शांतीनगर में किराए से रह रहा युवक सोमवार की शाम खीरी रोड राजापुर स्थित एक निजी अस्पताल के सामने संदिग्ध हालात में पाया गया। मामले की जानकारी परिजनों को हुई और वह मौके पर पहुंचे। युवक को मंगलवार की सुबह इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना खीरी क्षेत्र के गांव चंदीदीनपुरवा निवासी देव राज का 34 वर्षीय बेटा जगदीश लखीमपुर स्थित शांतिनगर में एक किराए के मकान पर रहकर शहर स्थित एक दूध डेयरी पर काम करता था। बताते हैं सोमवार की शाम करीब पांच बजे खीरी रोड राजापुर के पास स्थित एक निजी अस्पताल के सामने युवक का संदिग्ध हालात में पाया गया। मौके पर पहुंचे परिजन उसे अपने गांव ...