बिजनौर, नवम्बर 17 -- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार दोपहर घर में फांसी लगा शव मिला। महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने मामले की जानकारी महिला के मायके वालों को दी। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर महिला के मायके वाले भी पहुंच गए। पुलिस ने पहुंचकर जांच पडताल की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह का कहना है की प्रथम दृष्टिया मामला आत्महत्या का लग रहा है। महिला के परिजनों ने तहरीर दी है। महिला अपने पीछे दो पुत्रियों को छोड़कर गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...