बिजनौर, दिसम्बर 26 -- नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब मुरादाबाद मार्ग पर खड़े एक ट्रक के अंदर उसके चालक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मृतक की पहचान जागेश (40 वर्ष) पुत्र चंद्रपाल, निवासी ढींगरपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जागेश पेशे से ट्रक चालक था और अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। सूत्रों के अनुसार वह गुरुवार रात ही हरिद्वार से माल लेकर स्योहारा पहुंचा था और देर रात ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर उसी में सो गया था। सुबह जब काफी देर तक ट्रक से कोई हलचल नहीं हुई तो स्थानीय लोगों को शक हुआ। पास जाकर देखने पर चालक ट्रक के अंदर मृत अवस्था में पड़ा मिला, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना कर ...