बुलंदशहर, जून 15 -- बुगरासी, संवाददाता। क्षेत्र के गांव जलालपुर में ननिहाल पहुंचे मासूम की संदिग्ध हालात में मौत होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गांव के चिकित्सकों ने बच्चे की संदिग्ध हालत देख हाथ खड़े कर दिये और आखिर मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतू जिला मोर्चरी भेजा है। जलालपुर में प्रेम चंद चौहान का 6 वर्षीय मासूम धेवता गगन गांव मंगरौली, थाना-एक्सप्रेसवे गौतमबुद्धनगर से 8 जून को मम्मी के साथ नानी के यहां आया हुआ था। रविवार को बच्चा घर मे अचानक बेहोश हो गया और मुंह में झाग आने लगे। परिजन गांव के चिकित्सकों के पास ले जाया गया। जहां गांव के चिकित्सकों ने उपचार से इंकार कर हालत गम्भीर बताते हुए बाहर ले जाने की सलाह दी। परिजन उसे गंभीर हालत में स्याना आरोग्य अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित...