हापुड़, सितम्बर 10 -- पिलखुवा। संदिग्ध हालात में मंगलवार की सुबह महिला ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। गंभीर अवस्था में परिजन नगर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका की पहचान जिला गाजियाबाद थाना भोजपुर के गांव अतरौली निवासी 24 वर्षीय नेहा के रुप में हुई। मृतका नेहा की शादी पांच वर्ष पूर्व गांव अतरौली के रहने वाले सुमित से हुई थी। नेहा के एक चार वर्षीय पुत्र मोक्ष और तीन वर्षीय निहाल है। सुमित मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। ग्रामीणों ने बताया कि नेहा और सुमित अपने बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे थे। बच्चों के झगड़े में सुमित पिटाई कर देता था। जिससे क्षुब्ध होकर नेहा ने यह कदम उठाया था। नेहा की मौत के बाद आस पड़ोस में कोहराम मचा हुआ है। वहीं दोनों बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। कोतवाली प्र...