संभल, नवम्बर 7 -- सिरसी। कस्बे के मोहल्ला गिन्नौरी में बुधवार को महिला की संदिग्ध हालात में मामले में मृतका के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर पिटाई कर हत्या करने का आरोप लगाया, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। मोहल्ला गिन्नौरी निवासी नजारुल की पत्नी शबाना की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मौत की खबर पर शबाना के पिता सईद निवासी चौधरी सराय अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे और ससुराल वालों पर पिटाई कर हत्या करने का आरोप लगाया था। घटना के बाद दोनों पक्षों में काफी देर तक हंगामा चलता रहा। मौके पर पहुंचे कस्बे के गणमान्य लोगों ने दोनों पक्षों को बैठाकर सुलह करा दी। लिखित रूप में समझौता होने के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पर...