इटावा औरैया, नवम्बर 19 -- इटावा। सैफई के केशवपुर बनी गांव में मंगलवार की देर रात एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत से हड़कंप मच गया। मृतका के परिजनों ने दहेज न मिलने पर ससुराल पक्ष पर गला दबाकर हत्या किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है। 20 वर्षीय अंजलि की शादी 26 दिसंबर 2023 को केशवपुर बनी निवासी उपेंद्र से हुई थी। शादी के समय बाइक, फर्नीचर और 7.51 लाख रुपये दान-दहेज में दिया गया था। शुरुआत के कुछ महीनों तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन छह माह बाद ससुराल पक्ष ने कार और दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांग शुरू कर दी। परिजनों का आरोप है कि मांग पूरी न होने पर अंजलि को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। अंजलि के भाई सुमित ने बताया एक माह पूर्व पति क...