हापुड़, नवम्बर 26 -- धौलाना थाना क्षेत्र के गांव पिपलैडा की करीम कालोनी निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे तो बहन को मृत देख उनमें कोहराम मच गया। मृतका के भाई ने मृतका के पति पर मारपीट करने और ससुरालियों पर दहेज की मांग का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जिला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के गांव कुशलिया निवासी अजहरु‌द्दीन ने बताया कि उसकी छोटी बहन फातिमा का निकाह गांव पिपलैडा निवासी आसिफ से 18 नवंबर 2018 को हुआ था। निकाह में परिवार के लोगों ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया था। निकाह से पहले आसिफ के परिजनों ने जिस काम के बारे में बताया था वह निकाह के बाद झूठा निकला और उनकी बहन को आसिफ कोई खर्चा भी नहीं देता था। इस वजह ...