संभल, सितम्बर 12 -- थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव सराय सिकन्दर में बुधवार शाम एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चौंकाने वाली बात यह रही कि मायके वालों को बिना सूचना दिए ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। गुरुवार को मृतका के भाई ने बहनोई और उसके साथियों पर बहन की हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि महिला ने आत्महत्या की है। गांव रुस्तमगढ़ उगिया निवासी उदयभान पुत्र श्री राम ने बताया कि उसकी बहन विरमावती की शादी गांव सराय सिकन्दर थाना बनियाठेर से पिता ने लगभग 20 साल पहले की थी। उदयभान ने बताया कि बहन का पति शराबी है और आये दिन शराब पीकर बहन के साथ मारपीट, गाली-गलौच करता था। बुधवार को घर पर पिता का श्राद्ध था। इसलिए उसकी बहन 4-5 दिन पहले घर पर आयी थी। 10 सितंबर को बहनोई ने बहन को फोन पर गालियां दीं और कहा कि...