गोपालगंज, जून 6 -- - सिधवलिया थाने के बलरा गांव की घटना, पुलिस जांच में जुटी - मृतका के ससुरालवाले फरार, पुलिस कर रही तलाश गोपालगंज/ सिधवलिया,एक संवाददाता। जिले के सिधवलिया थाने के बलरा गांव में शुक्रवार को एक 24 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को घर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान बलरा गांव निवासी संतोष प्रसाद की पत्नी बसंती देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने घर को सील कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं मृतका के मायके वालों ने इसे दहेज हत्या का मामला बताते हुए ससुर, सास और ननद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बसंती देवी की शादी वर्ष 2019 में थावे थाना क्षेत्र के पंडित हरिहरपुर गांव से बलरा गांव निवासी ...