संभल, जुलाई 15 -- थाना क्षेत्र के जमालपुर की मढ़ईयां गांव में सोमवार को एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता रणधीर सिंह ने शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग करते हुए थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गुन्नौर थाना क्षेत्र के विजुआ नगला गांव के रहने वाले रणधीर सिंह ने अपनी पुत्री कलावती उर्फ गीता 32 वर्ष की शादी आज 13 वर्ष पहले थाना क्षेत्र के जमालपुर की मढ़ईयां गांव के रहने वाले प्रताप पुत्र शिवनारायण के साथ की थी। उस समय से सब कुछ ठीक-ठाक चलते रहने के कारण कलावती ने नौ वर्षीय बेटा अंशु, सात वर्षीय बेटा दीपांशु को जन्म दिया था। वहीं एक दो दिन से घर परिवार में अनबन के चलते महिला कमरे में फांसी के फंदे पर झूल गई। बताया रहा...