बरेली, जनवरी 15 -- स्टेशन रोड स्थित विनायक अस्पताल में महिला की मौत के बाद मायकेवालों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। मायकेवालों ने ससुरालियों पर महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने, जहर देकर मारने का आरोप लगाया। दोनों पक्षों में अस्पताल में ही झगड़ा होने लगा। अस्पताल में हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में अभी किसी पक्ष ने थाने में तहरीर नहीं दी है। प्रेमनगर के बानखाना निवासी इंतेजार हुसैन ने पुलिस को बताया कि करीब आठ साल पहले उन्होंने बेटी शहनाज का निकाह किला के खन्नू मोहल्ला निवासी माजिद से किया था। उनका दामाद माजिद दवा कंपनी में सेल्समैन का काम करता है। आरोप है कि निकाह के बाद से ही ससुराल वाले शहनाज को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। उसके साथ...