एटा, दिसम्बर 25 -- गांव पटना निवासी एक विवाहिता की इलाज के दौरान अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। ससुरालीजन शव को घर ले आए। सूचना पर मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस पहुंच गई। मृतका गुलफ्शां (20) की शादी 20 अप्रैल को पटना निवासी रईस के साथ हुई थी। इससे पहले गुलफ्शां की शादी क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में हुई थी। रईस से उसकी दूसरी शादी थी। गुलफ्शां लंबे समय से बीमार चल रही थी, जो आठ दिनों से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी। उपचार के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। भाई हजरत ने आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। शिकायत पर जलेसर थाना प्रभारी अमित कुमार और सीओ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह फोर्स सहित पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...