उन्नाव, नवम्बर 5 -- अचलगंज। थानाक्षेत्र के भवानीखेड़ा गांव की महिला की बुधवार सुबह संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित रखा गया है। गांव की 30 वर्षीय सावित्री पत्नी सुनील कुमार बुधवार अलसुबह खेत से घर पहुंची। अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी पर परिजन उसे बिछिया सीएचसी ले गए। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इमर्जेंसी पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि किसी जहरीले कीड़े के डसने से मौत हुई है। जानकारी पर अस्पताल चौकी प्रभारी अंजनी सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भतीजे हिमांशु ने बताया कि चाली का मायका अजगैन थाना क्षेत्र के सेरसा गांव में है। आठ साल पहले शादी हुई थी। चाचा सुनील कुमार विदेश में नौकरी करते...