देवरिया, अगस्त 11 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। गौरीबाजार में संदिग्ध हालात में एक महिला की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची और जांच में जुट गई। ग्रामीणों में चर्चा है कि दो युवकों के बीच हो रहे झगड़े को देख महिला की सदमे में मौत हो गई। गौरीबाजार के कालाबन की कुसुम देवी (55) पत्नी रामईश्वर यादव की रविवार देर शाम संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची और महिला के मौत की वजह जांचने में जुट गई। उधर, ग्रामीणों ने चर्चा है कि महिला दो युवकों के बीच हो रहे झगड़े को देख सदमे में आ गई और उसकी मौत हो गई। महिला के दो पुत्रों में विजय कुमार पुलिस में हैं, शिव कुमार बाहर कमाने गए हैं। एक पुत्री है जिसकी शादी हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...