हरदोई, सितम्बर 12 -- हरदोई। सांडी थानाक्षेत्र के संगैचामऊ में एक महिला की संदिग्ध हालात में हालत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर अस्पताल आए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसके जहर खाने के आशंका व्यक्ति की जा रही है। थानाक्षेत्र के संगैचामऊ गांव निवासी बालक राम की 55 वर्षीय पत्नी माया देवी के चार बच्चे हैं। इसमें पुत्र अमित शर्मा, ललित, शोभित तीनों मुंबई में रहते हैं। जहां उनका परिवार भी रहता है। यहां पर छोटा पुत्र सुमित रहता है। उसके पास माया देवी व उसका पति रहता है। बालक राम ने बताया उसकी पत्नी माया देवी की पेट दर्द और मानसिक रूप से परेशान रहती थी। इसकी दवा जगदीशपुर से चल रही थी। गुरुवार को माया देवी जगदीश पर बाजार गई थी वहां से आने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई। जिससे परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल आए। यहां पर डॉक्टर ने जहर की आशंका व्यक्ति की कुछ ...