हरदोई, नवम्बर 16 -- फोटो 20 पचदेवरा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में मौके पर लगी भीड़, जांच करती पुलिस टीम। पचदेवरा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के जुझारपुर मजरा गिरधरपुर गांव में रविवार को एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पाली थाना क्षेत्र के घुरहाइया गांव निवासी मृतका के पिता रामसेवक ने का कहना है कि एक वर्ष पूर्व ही उन्होंने अपनी पुत्री रूपांशी की शादी दिनेश से की थी। जिसके बाद से ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में बाइक की मांग कर रूपांशी को प्रताड़ित करते थे। आरोप लगाया कि मांग पूरी न होने पर रूपांशी को मारपीट कर उसकी हत्या की गई। बाद में शव को फंदे से लटका दिया गया, ताकि माम...