कानपुर, जुलाई 3 -- मंगलपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के भंदेमऊ गांव की रहने वाली एक महिला की मंगलवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने उसके बुखार से पीड़ित होने की बात कही। जबकि सूचना पर आए उसकेे भाई ने उसकी मौत को संदिग्ध बताने के साथ इलाज में लापरवाही का आरोप लगा हंगामा किया। इसके साथ ही मंगलपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा है। भंदेमऊ गांव के रहने वाले संतोष शर्मा की पैंतालीस साल की पत्नी पत्नी रानी देवी बच्चे नहीं होने से तनाव में रहती थी। इधर कई दिनों से वह बुखार से पीड़ित थीं। परिजन उनका गांव में ही उपचार करा रहे थे। मंगलवार दोपहर में उनकी अचानक मौत हो गई।सूचना पर रनहोला पश्चिम दिल्ली में रहने वाले उसक भाई राज कुमार पुत्र सत्य...