मेरठ, दिसम्बर 22 -- मेरठ/सरधना सरधना के एक गांव से बीबीए की छात्रा संदिग्ध हालात में लापता हो गई। परिजनों ने गांव के युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में छात्रा की लोकेशन पंजाब में मिलने के बाद पुलिस टीमें उसकी बरामदगी के प्रयास में जुट गई हैं। गांव निवासी पीड़ित के अनुसार उनकी पुत्री बीबीए कर रही है। बुधवार को वह घर से कूड़ा डालने गई थी, काफी समय बाद भी वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, मगर उसका पता नहीं लगा। परिजनों का आरोप है कि गांव निवासी मोहित नामक युवक साथी के साथ कार में आया और छात्रा का अपहरण कर ले गया। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, मोबाइल सर्विलांस से लोकेशन ट्रेस की जा रही है, जिसमें छात्रा...