हरदोई, दिसम्बर 3 -- हरदोई/हरियावां। हरियावां थानाक्षेत्र में संदिग्ध हालात में एक 12 साल की बच्ची की मौत हो गई। मृतका के पिता ने अपने विरोधियों पर तंत्र-मंत्र से मार देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हरियावां थानाक्षेत्र के रारा गांव निवासी अमित कुमार ने बताया कि उनकी 12 साल की बेटी पल्लवी को बुधवार की सुबह अचानक से झटके आए। उसने अपनी बेटी को गोद में उठाया। इतनी ही देर में बेटी ने दम तोड़ दिया। अमित ने बताया कि उसकी छत के ऊपर लौंग आदि पूजन सामग्री मिली है। शक है कि उसकी बेटी के ऊपर तंत्र-मंत्र किया गया है, जिससे उसकी मौत हो गई है। बताया 2019 में उसकी पत्नी साधना पर भी तंत्र-मंत्र किया गया था, जिससे उसकी भी मौत हो चुकी है। भतीजे लव-कुश के ऊपर भी इसी प्रकार से तंत्र-मंत्र किया गया था, जो चार म...