अमरोहा, मई 30 -- गजरौला। सिंचाई विभाग के ठेकेदार और उसके चालक की संदिग्ध हालात में मौत से सनसनी फैल गई। गुरुवार सुबह अवंतिका नगर स्थित बंद घर में दोनों के शव मिले। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है, जबकि परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। शहर के मोहल्ला शुक्लपुरी निवासी सिंचाई विभाग के ठेकेदार 42 वर्षीय देव ऋषि उर्फ दीपक जाटव पुत्र अतरपाल सिंह का शहर के मोहल्ला अवंतिका नगर में दूसरा घर है। उसमें ठेकेदार ने अपना कार्यालय भी बना रखा है। बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे देवऋषि और उनकी कार का 40 वर्षीय चालक इंद्रपाल सैनी पुत्र जबर सिंह कार्यालय पहुंचे। चालक ने कार को घर के अंदर खड़ा कर दिया। बताया जाता है कि दोनों मकान के अंदर कार को स्टार्ट करके उसके अंदर एसी में बैठ गए व शराब पीने लगे...