लखीमपुरखीरी, मई 15 -- लखीमपुर। थाना फरधान क्षेत्र के गांव पुरैना निवासी एक युवक का शव घर के अंदर संदिग्ध हालात में फंदे से लटकते पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना फरधान क्षेत्र के गांव पुरैना निवासी शत्रोहन लाल के 35 वर्षीय पुत्र राकेश का शव बुधवार की शाम करीब 6 बजे घर के अंदर फंदे से लटकते पाया गया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि राकेश की तीन छोटी-छोटी बेटियां हैं। उसके पास जमीन भी मात्र दो बीघा है, कैसे मेहनत कर वह अपने परिवार को भरण पोषण कर रहा था। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...