कन्नौज, सितम्बर 27 -- कन्नौज,संवाददाता। शहर के नगरकोट देवी मंदिर के पीछे सरकारी स्कूल के पास युवक का शव संदिग्ध हालात में फांसी पर लटकता मिला। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शहर की तलैया चौकी क्षेत्र के मोहल्ला पठकाना निवासी 23 वर्षीय शिवम पाल पुत्र प्रेमचंद पाल गुरुवार की शाम घर से निकला था। देर रात नगरकोट देवी मंदिर के पीछे स्थित सरकारी स्कूल के निकट ट्यूबवेल के छज्जे पर लगे कुंडे से शिवम ने संदिग्ध हालात में फांसी लगा ली। शुक्रवार की सुबह उधर से गुजर रहे लोगों ने जैसे ही शिवम के शव को फांसी पर लटकता देखा तो हड़कंप मच गया। उधर शिवम की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों समेत स्थानीय लोगों के भीड़ घटना स्थल पर जमा हो ...